सिलीगुड़ी महावीर स्थान खुद्रा व्यवसायी कल्याण समिति ने स्थापना दिवस पर शुरू किया वृक्षारोपण, वृक्ष दान एवं प्लास्टिक के विरुद्ध कार्यक्रम

सिलीगुड़ी,13 जुलाई(नि.सं.)। सिलीगुड़ी महावीर स्थान खुद्रा व्यवसायी कल्याण समिति ने प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए विशेष पहल शुरू कर दी है। व्यवसायी समिति के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण, वृक्ष दान एवं प्लास्टिक के विरुद्ध कार्यक्रम शुरू किया है। समिति के इस पहल को सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने सराहनीय कदम बताया है।


सिलीगुड़ी महावीर स्थान खुद्रा व्यवसायी कल्याण समिति के कार्यालय में बुधवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, वार्ड पार्षद संप्रीता दास, मेयर परिषद माणिक डे और समिति के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में डिप्टी मेयर, पार्षद एवं समिति के सदस्यों ने महावीर स्थान बाजार का भ्रमण किया।

सभी व्यवसायियों को ‘पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ’ और ‘पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाकर स्वस्थ समाज का निर्माण करने का संदेश दिया गया’। 
इस दौरान कुछ दुकानों से प्लास्टिक कैरी बैग जब्त भी किए गए। वहीं, दुकानों ने बाहर ‘प्लास्टिक मांग कर शर्मिंदा ना करे, Say No To Plastic Bags’ लिखा पोस्टर भी लगाए गए। 


इस अवसर पर, रंजन सरकार ने कहा कि एक जुलाई से शहर में प्लास्टिक के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई है। प्लास्टिक के खिलाफ तमाम कारोबारी संगठन एक साथ आ गए है। मैं आम लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने की अपील कर रहा हूं। अगर दुकानदार प्लास्टिक का इस्तेमाल करते है तो ट्रेड लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *