सिलीगुड़ी, 29 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम पर विफलता का आरोप लगाते हुए और 10 सूत्री मांगों के समर्थन में सीपीआईएम दार्जिलिंग जिला कमिटी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए है।
बताया गया है कि सीपीआईए के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अनिल विश्वास भवन के सामने से एक विशाल रैली निकाली जो नगर निगम के सामने आकर संपन्न हुई। नगर निगम के सामने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। वहां एक समावेश भी की गई।
इस बैठक के माध्यम से नेताओं ने नगर निगम पर विफलत समेत कई आरोप लगाए। इस विरोध रैली में दार्जिलिंग जिला सीपीएम के सचिव जीवेश सरकार, सीपीएम नेता अशोक भट्टाचार्य, पार्षद नुरुल इस्लाम समेत सीपीएम के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।