सिलीगुड़ी, 2 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने नशा करने वालों को वापस सामान्य जीवन में लाने के लिए पहल की है। नवजीवन कार्यक्रम के माध्यम से शहर में नशा करने वालों को नशामुक्ति केंद्रों में भेजा जाएगा। जिसके बाद सामान्य जीवन में वापस लाया जाएगा।
सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने आज सिलीगुड़ी थाने में इस नवजीवन कार्यक्रम की शुरुआत किया। सिलीगुड़ी मर्चेंट एसोसिएशन ने इस नवजीवन कार्यक्रम में सहयोग का हाथ बढ़ाया है।
इसके अलावा इस दिन वार्ड नंबर 7, 8 और 9 मे लगे लगभग 100 नए सीसी कैमरों का सिलीगुड़ी थाने से उद्घाटन किया गया। इन कैमरों को सिलीगुड़ी मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने के लिए लगाया गया है।