सिलीगुड़ी,26 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 7 नंबर वार्ड स्थित खालपाड़ा चौकी के सामने सांड के हमले में एक व्यक्ति की जान जाने की घटना सामने आई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सड़क पर दो सांड आपस में लड़ रहे थे। तभी उक्त व्यक्ति साइकिल चलाकर जा रहा था। इस दौरा एक सांड ने व्यक्ति को धक्का मार दी।जिसके चलते वह नाले में गिर गया।
इसके बाद सांड भी नाले में गिर गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में व्यक्ति को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और नाले में गिरे सांड को बरामद किया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।