सिलीगुड़ी,8 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में क्रांतिकारी बादल गुप्त की पुण्य तिथि मनाई गई। 8 दिसंबर 1930 को विनय-बादल-दिनेश ने यूरोपियन के वेश में राइटर्स बिल्डिंग पर हमला किया था। बादल गुप्त बंगाल वालंटियर्स रिवोल्यूशनरी पार्टी के सबसे कम उम्र के सदस्य थे। विनय, बादल, दिनेश तीनों ही खुद को गिरफ्तार करवाना नहीं चाहते थे। बादल गुप्त की मौत पोटैशियम सायनाइड खाकर बलिदान दिया।
यह दिन हर साल सम्मानपूर्वक मनाया जाता है। रविवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के शिक्षा व संस्कृति विभाग के तत्वावधान में जलपाईमोड में क्रांतिकारी बादल गुप्त की प्रतिमा पर मेयर गौतम देव ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।इस दौरान शिक्षा एवं संस्कृति विभाग की मेयर परिषद शोभा सुब्बा, बोरो चेयरमैन जयंत साहा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।