आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले छह बदमाश गिरफ्तार 

सिलीगुड़ी, 20 नवंबर (नि.सं.)। आपराधिक  घटना को अंजाम देने से पहले भक्ति नगर थाने की पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम बिट्टू साहा, गणेश चक्रवर्ती, खिरोज राय, तपन राय, प्रणय शेरपा और तरवेज आलम है।
बदमाशों के पास पुलिस ने एक आग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस के साथ अन्य धारदार हथियार भी बरामद किये गए है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीती रात कुछ बदमाश सेवक रोड इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे। लेकिन इसकी गुप्त सुचना भक्ति नगर थाने की पेट्रोलिंग टीम को लग गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने अभियान चलाकर छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की तलाशी लेने पर पुलिस को एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस के साथ कई धारदार हथियार बरामद हुए। आज सभी बदमाशों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Jojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme Bonuslarcasicasibom 726Onwincasibom girişJOJO BETgrandpashabetbahsegel girişcasino sitelericasibomcasibom girişcasibom giriscasibomonwingrandpashabet girişholiganbetjojobet girişbets10 günceljojobet girişonwin giriş