सिलीगुड़ी में शुभेंदु अधिकारी के बैनर सहित वाहन जब्त, पूछताछ के बाद छोड़ा

सिलीगुड़ी, 20 नवंबर (नि.सं.)। आज सुबह महानंदा छठ घाट में शुभेंदु अधिकारी के सुभकामना संदेश वाली बैनर सहित एक पिकअप वैन व चालक को हिरासत में लिया था। हालाकिं पूछताछ के बाद वैन समेत चालक को पुलिस ने छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि महानंदा घाट में ‘आमरा दादार अनुगामी’ नामक एक बैनर लगाया जा रहा था तभी पुलिस ने बैनर समेत पिकअप के चालक को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद पिकअप वैन सहित चालक को सिलीगुड़ी थाना ले आयी।


सूत्रों के अनुसार पिकअप वैन के चालक को इस लिए हिरासत में लिया गया कि बैनर कौन और क्यों लगा रहे है। इसका खुलासा पुलिस कर सके। हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में कुछ बोलने से इंकार कर दिया है। गौरतलब है कि कुछ दिना आगे भी सिलीगुड़ी के विभिन्न जगहों पर शुभेंदु अधिकारी के तस्वरी वाले बैनर लगाए गए हैं।

उस बैनर में आमरा गर्वित, आमरा दादार अनुगामी लिखा हुआ था। बैनर में तृणमूल कांग्रेस के नाम या किसने यह बैनर को लगाया है उसका भी कोई उल्लेख नहीं है। जिसके बाद परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी को लेकर तृणमूल कांग्रेस से शुरू कर अन्य राजनीतिक दलों के बीच तीव्र चर्चा हो रही है। कुछ लोग कह रहे है कि शुभेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस को छोड़ देंगे। इतना ही नहीं कोई कह रहे है कि वह एक नई पार्टी बनाएंगे या अन्य पार्टी में जायेंगे। लेकिन अभी तक पूरी बात स्पष्ट नहीं हो पायी है।


वहीं, आज की घटना के विषय पर दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रंजन सरकार ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। अगर वैसा कुछ मामला है तो कानून अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *