सिलीगुड़ी,14 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस ने परचम लहराया। लेकिन इनमें से कई तृणमूल पार्षदों को हार का सामना करना पड़ा। सोमवार को परिणाम घोषित होने के बाद देखा गया कि खुशबू मित्तल, प्रदीप गोयल, परिमल मित्र, बेदब्रत दत्त जैसे उम्मीदवार हार गए हैं। इसके अलावा धीमान बोस, सरोज गोयेंका, उमा गोयल, संजीव चक्रवर्ती, बिमल घोष, सुष्मिता बोस मैत्र को भी हार का सामना करना पड़ा।
8 नंबर वार्ड की पार्षद खुशबू मित्तल थी। उन्होंने 2015 में भाजपा से जीत हासिल की थी। इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 9 नंबर वार्ड से प्रदीप गोयल उम्मीदवार थे। वह पिछली बार जीत कर बोरो चेयरमैन बने थे। इस बार वह भी हार गये है। परिमल मित्र कई सालों तक सीपीएम के पार्षद थे। बेदब्रत दत्त दार्जिलिंग जिले तृणमूल के प्रवक्ता थे।