सिलीगुड़ी, 27 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में अपराधी बेखौफ हो गए है। जिस वजह से चोरी,लूटपाट और छिनतई की घटनाएं अब आम बात हो गई है। मंगलवार शाम को प्रधाननगर थाना क्षेत्र के दो नंबर वार्ड के बाघाजतिन कॉलोनी के चार नंबर गली में एक महिला से छिनतई की घटना घटी है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि बाघाजतिन कॉलोनी की रहने वाली पापड़ी मुखर्जी नामक एक महिला ई-रिक्शा से उतरकर पैदल घर जा रही थीं। उसी समय बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके हाथ से हैंडबैग छीनकर फरार हो गए। महिला ने बताया कि बैग में नकद पैसे, मोबाइल और कुछ जरूरी दस्तावेज थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रधाननगर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद महिला से पूछताछ के बाद जांच शुरू कर दी। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है।