फांसीदेवा, 25 मई (नि.सं.)। फांसीदेवा ब्लॉक अंतर्गत विधाननगर के मुरलीगंज चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा एक डार्क पार्सल वाहन जब्त किया गया। तलाशी के दौरान वाहन के अंदर से 26 भैंसें बरामद की गईं। घटना में वाहन के चालक और सहायक चालक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भैंसों के वैध दस्तावेज देखने को कहा गया तो चालक कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। बिहार से असम होते हुए बांग्लादेश में भैंसों की तस्करी करने की योजना थी। आरोपियों के नाम मोहम्मद अब्दुल्लाह और मोहम्मद अमिल हैं। ये दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया।