सिलीगुड़ी, 2 सितंबर (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला डीवाईएफआई कमेटी ने तृणमूल के खिलाफ कई तरह के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आज एसडीओ कार्यालय अभियान किया। इस दौरान डीवाईएफआई के सदस्यों ने ”चोर धोर जेल भरो” के नारे लगाते हुए रैली निकाला।
दूसरी ओर रैली को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रखा गया था। इधर, रैली को एसडीओ कार्यालय पहुंचने से पहले ही पुलिस ने रोक दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठ कर विरोध – प्रदर्शन शुरू कर दिया।
बाद में दार्जिलिंग जिला डीवाईएफआई सचिव सचिन खाती सहित छह प्रतिनिधियों ने एसडीओ के कार्यालय में जाकर अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर सचिन खाती ने कहा कि हमारा अभियान तृणमूल के भ्रष्ट नेताओं और मंत्रियों की गिरफ्तारी की मांग में किया गया है। वहीं, निगम अभियान के दौरान झूठे मामलों में फंसाये गए उसके नेताओं के नाम वापस लेने की मांग है। उन्होंने कहा कि अगर इन मांगों को तुरंत नहीं माना गया तो वह बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।