सिलीगुड़ी, 16 जनवरी (नि.सं.)। विधाननगर वेलफेयर सोसाईटी ने आज एक अलग तरीके से बाइक आरोहियों व वाहन चालकों को जागरुक किया। सोसाईटी के सदस्यों ने आज स्कूली बच्चों के साथ लेकर घोषपुकुर ट्रैफिक पुलिस की सहायता से बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे लोगों को पीठा पुली खिला कर ट्रैफिक नियमों को मानने की नसीहत दी।
ट्रैफिक ओसी संजीव दत्ता ने बताया कि विधाननगर वेलफेयर सोसाईटी ने सड़क सुरक्षा को ले एक अनोखी पहल की है। इस दौरान संस्था के प्रतिष्ठाता बापन दास, समाजसेवी मिंटु दास, राजू दास सहित अन्य लोग मौजूद थे।