सिलीगुड़ी,7 जून (नि.सं.)। ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। सिलीगुड़ी के सिटी सेंटर के पास चामटा रेलवे लाइन पर घटी है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बताया गया है कि आज शाम स्थानीय लोगों ने रेलवे लाइन पर उक्त अज्ञात व्यक्ति का शव देखा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। खबर मितले ही माटीगाड़ा पुलिस व जंक्शन जीआरपी मौके पर पहुंची। जंक्शन जीआरपी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।