सिलीगुड़ी,12 सितंबर (नि.सं.)। राज्य सरकार के अधीन सभी स्कूलों में यूनिफॉर्म बदलने का फैसला लिया गया है। आज यूनिफॉर्म बदलाव के विरोध में सिलीगुड़ी के तराई तारापद आदर्श विद्यालय के विद्यार्थियों, पूर्व छात्र और अभिभावक आवाज उठाई है।
बताया गया है कि स्कूल के मुख्य गेट के सामने राज्य के सभी स्कूलों में यूनिफॉर्म बदलने फैसले के खिलाफ छात्रों,पूर्व छात्रों और अभिभावकों ने काफी देर तक विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि वे किसी भी तरह से यूनिफॉर्म बदलने के निर्णय को स्वीकार करेंगे। इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रबंधन को एक ज्ञापन भी सौंपा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर राज्य सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला तो आने वाले दिनों में बृहद आंदोलन किया जायेगा।