सिलीगुड़ी, 26 अगस्त (नि.सं.)।बिना किसी पूर्व सूचना दिये अचानक हॉस्टल का गेट बंद करने का आरोप लगाते हुए डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों ने पूरी रात गेट के सामने धरना दिया। यह घटना गुरुवार रात को उत्तरबंग डेंटल कॉलेज व अस्पताल के हॉस्टल की है।
इसको लेकर आज सुबह भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। डेंटल कॉलेज के हॉस्टल के आवासिकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि काफी आंदोलन के बाद हॉस्टल का गेट बंद करने का समय 10 बजे से बढ़ाकर 11 बजे कर दिया गया था। इसके बाद अचानक बिना विद्यार्थियों को बताए नए नियम बना गये है। नए नियम के अनुसार रात साढ़े 9 बजे गेट बंद कर दिया गया।
जिसके चलते गेट के बाहर कई विद्यार्थी थे। गुहार लागने के बाद भी जब गेट नहीं खोला तो वे लोग हॉस्टल के बाहर धरने पर बैठे। कॉलेज प्रशासन से कोई जवाब नहीं मिलने के बाद विद्यार्थियों ने आज सुबह से आंदोलन फिर से शुरू किया। बताया जा रहा है कि विद्यार्थियों आंदोलन के चलते आज शिक्षण कार्य बंद कर दिया गया है।