सिलीगुड़ी, 27 नवंबर (नि.सं.)। राज्य के मुख्यमंत्री ने पुलिस और आम लोगों के बीच संबंध मजबूत करने की पहल की है। इसके लिए सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने आज सिलीगुड़ी में 'उत्सर्ग' परियोजना का उद्घाटन किया।
इस परियोजना के माध्यम से सभी थानों को रक्तदान शिविर आयोजित करने व जनसेवा कार्य करने का निर्देश दिए गए है। आज सिलीगुड़ी थाने में इस परियोजना का शुभारंभ किया गया। सिलीगुड़ी में एक निजी ब्लड बैंक के सहयोग से एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में पुलिस कर्मियों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी रक्तदान किया। इस दौरान डीसीपी ईस्ट जय टुडू, एसीपी ईस्ट सुरेंद्र कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
इस संबंध में पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस 'उत्सर्ग' परियोजना के माध्यम से प्रत्येक शनिवार को विभिन्न थानों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।