उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनायी गयी नेता जी की जयंती

पूरे देश के साथ-साथ उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में भी नेता जी सुभषचंद्र बोस की जयंती विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनायी गयी। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और संगठनों के सदस्यों ने नेता जी की प्रतिमा तथा तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही नेता जी के आदर्शों का अनुसरण करने की बात कही।


खोरीबाड़ी तृणमूल कांग्रेस की ओर से आज पार्टी कार्यालय में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर खोरीबाड़ी तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष हीरणमय राय, प्रखंड महिला अध्यक्ष पपी साहा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके साथ ही महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से हॉस्पिटल में मरीजों के बीच फल वितरित किये गये।


कूचबिहार जिला प्रशासन की ओर से कूचबिहार राजवंशी भाषा एकाडमी के सामने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जंयती मनायी गयी। इस मौके पर कूचबिहार के जिलाशासक पवन कादियान ने नेता जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कूचबिहार सरकारी ब्लाइंड स्कूल के विद्यार्थियों ने संगीत प्रस्तुत किया। साथ ही जिलाशासक ने विद्यार्थियों में कंबले भी वितरित की।

कूचबिहार जिला अंतर विद्यालय नेताजी उद्यापन कमिटी के तत्वावधान में और कूचबिहार श्री हिंदी विद्यालय के संचालन में नेता जी की जयंती के उपलक्ष्य में एक शोभायात्रा निकाली गयी। इस शोभायात्रा में 28 स्कूलों के विद्यार्थी शामिल थे। शोभायात्रा एंजेल स्टेडियम परिसर से निकाली गयी और श्री हिंदी विद्यालय में जाकर संपन्न हुई। वहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर साल कूचबिहार जिला अंतर विद्यालय नेता जी उद्यापन कमिटी की ओर से नेताजी की जयंती मनायी जाती है।

पूरे देश के साथ-साथ जलपाईगुड़ी में भी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती मनायी गयी। जलपाईगुड़ी नगरपालिका के चेयरमैन मोहन बोस ने झंडा फहरा कर नेता जी की मूर्ती पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद अन्य पार्षदों ने भी नेता जी की मूर्ती पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर नगरपालिका के सभी पार्षदों, कर्मचारियों और विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को लेकर एक शोभायात्रा निकाली गयी। यह शोभायात्रा नगरपालिका परिसर से निकाली गयी और शहर के पीडब्ल्यूडी मोड़ पर स्थित नेता जी की मूर्ती के सामने आकर संपन्न हुई।

अलीपुरद्वार जिला प्रशासन की तरफ से नेता जी की जयंती पर सुभाष उत्सव का आयोजन किया गया। आज क विलियम हाई स्कूल के सामने से एक रैली निकाली गयी। रैली ने शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा की। बाद में इंडोर स्टेडियम में नेताजी सुभाष चंद्र बसु की 123 वीं जयंती मनायी गयी। इस दौरान जिलाशासक सुरेंद्रकुमार मीणा, विधायक सौरभ चक्रवर्ती समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थि थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *