उत्तरबंग उत्सव 20 जनवरी से, मुख्यमंत्री करेंगी उद्घाटन 

सिलीगुड़ी, 11 जनवरी (नि.सं.)। नौवां उत्तरबंग उत्सव 20 जनवरी से शुरू होने जा रहा है, जिसका उद्घाटन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी। शनिवार को राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने मैनाक टूरिस्ट लॉज में एक पत्रकार सम्मलेन कर यह जानकरी दी।


उन्होंने बताया कि 20 जनवरी दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तरबंग उत्सव का अठारोखाई मैदान से उद्घाटन करेंगी। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिलों को निर्देश दिया है कि एक दिवसीय या दो दिवसीय उत्तरबंग उत्सव का आयोजन करें। उन्होंने बताया कि इस बार जलपाईगुड़ी, कुचबिहार, राजगंज, रायगंज, दार्जिलिंग, मिरिक, कालिम्पोंग, अलीपुरद्वारहित अन्य और कई जिलों में एक साथ उत्तरबंग उत्सव की शुरुआत होगी। 

उत्तरबंग उत्सव के तहत 23 जनवरी को सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम मे चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 28 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल, सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा। 26 जनवरी को हाफ मैराथन और फन रन का आयोजन किया जाएगा। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन सिलीगुड़ी कॉलेज मैदान में सम्मानित किया जाएगा।


इसके अलावा 20 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तरबंग उत्सव का उद्घाटन करने के साथ ही 9 लोगों को बंगरत्न से सम्मानित करेंगी। वहीं, प्रत्येक जिले के दस मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप भी प्रदान करेंगी।  इसके अलावा उत्तरबंग उत्सव के तहत विश्व बंगला हाट एंव रवींद्र मंच में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *