उत्तरबंग सेवा भारती के तत्वावधान में सिलीगुड़ी में मेगा मैराथन का आयोजन

सिलीगुड़ी, 7 अगस्त (नि.सं.)। आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर पूरे भारतवर्ष में पिछले कई महीनों से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सुबह उत्तरबंग सेवा भारती के तत्वावधान में सिलीगुड़ी शहर में एक मेगा मैराथन का आयोजन किया गया। यह मैराथन सालुगाड़ा इलाके से शुरू होकर चेक पोस्ट, सेवक रोड, पानीटंकी मोड़, गुरु नानक चौक, हिलकार्ट रोड, हासमी चौक, टिकियापाड़ा मोड़, स्टेशन फीडर रोड होते हुए हिंदी हाई स्कूल में जाकर समाप्त हुई।


वहीं, दूसरा मैराथन हिंदी हाई स्कूल से शुरू होकर वर्धमान रोड, महात्मा गांधी चौक, गुरुनानक चौक, हाशमी चौक, टिकियापाड़ा मोड़, स्टेशन फीडर रोड होते हुए हिंदी हाई स्कूल में जाकर समाप्त हुई। मैराथन के दौरान कई सौ युवक एवं युवतियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भारतीय कुश्ती खिलाड़ी पद्मश्री से सम्मानित योगेश्वर दत्त उर्फ योगी पहलवान उपस्थित थे।

पद्मश्री योगेश्वर दत्त ने कहा कि कोरोना के बाद खिलाड़ियों में और भी ज्यादा उत्साह बढ़ चुका है। जिस तरीके से एक के बाद एक ख़िताब भारतीय खिलाड़ी जीत रहे है। सही मायने में यह काबिले तारीफ है। वहीं, डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर पूरे देश में इस वक्त खुशी का माहौल है। इसी कड़ी में मैराथन का आयोजन किया गया था। वहीं, इस मौके पर विधायक ने सभी लोगों को हर घर तिरंगा लगाने का अपील भी किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *