सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर(नि.सं.)। गौड़ीय मिशन और उत्तरबंग के सभी गौड़ीय मठों और आश्रमों के तत्वावधान में विश्व वैष्णव सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन के अवसर पर एक शोभायात्रा निकाली गई।
इस शोभायात्रा में साधु-संन्यासी समेत आम लोग शामिल हुए।गौड़ीय मठ के संस्थापक श्री भक्तिसिद्धांत सरस्वती गोस्वामी ठाकुर प्रभुपाद की 150वीं जयंती के अवसर पर विश्व वैष्णव सम्मेलन का आयोजन किया गया।यह सम्मेलन आज और कल भी जारी रहेगा। यह शोभायात्रा कंचनजंगा स्टेडियम से निकली गई जो शहर की विभिन्न सड़कों की परिक्रमा कर सिलीगुड़ी तराई तारापद आदर्श विद्यालय में आकर संपन्न हुई।
सिलीगुड़ी केशव गोस्वामी गौड़ीय मठ के भक्तिवेदांत सज्जन महाराज ने कहा कि गौड़ीय मठ के संस्थापक श्री भक्तिसिद्धांत सरस्वती गोस्वामी टाकुर प्रभुपाद की 150वीं जयंती के अवसर पर विश्व वैष्णव सम्मेलन का आयोजन किया गया है।आज पूरे भारत में सम्मेलनों के माध्यम से मनाया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और हिंदुओं के उत्पीड़न की घटना की कड़ी निंदा की।