बागडोगरा,24 नवंबर (नि.सं.)। वॉकर्स एसोसिएशन ऑफ बागडोगरा ने एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। आज बागडोगरा स्टेशन मोड़ पर उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दोपहर तक 200 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
सिलीगुड़ी के तराई लायंस ब्लड बैंक और उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के ब्लड बैंक में भेजा जाएगा।संगठन के अधिकारी रतन घोष ने कहा कि 300 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य लिया गया था। लोग स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए आगे आये हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी सामाजिक कल्याण कार्यक्रम चलाये जायेंगे।