सिलीगुड़ी, 2 सितंबर (नि.सं.)। पश्चिम बंग सरकारी कर्मचारी समिति ने महंगाई भत्ते के बकाया भुगतान सहित कुल पांच सूत्री मांगों के समर्थन में आज सिलीगुड़ी में एक रैली निकाला। इससे पहले समिति के तरफ से सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम हॉल घर के सामने एक बैठक किया गया। इसके बाद कंचनजंघा स्टेडियम के सामने से एक रैली निकाला गया। रैली शहर के विभिन्न इलाकों का परिक्रमा कर महात्मा गांधी चौक पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इसके साथ ही इस दिन समिति के तरफ से सिलीगुड़ी महकमा कार्यालय में एक ज्ञापन भी सौंपा गया।