सिलीगुड़ी, 7 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में आए दिन छोटे-बड़े सड़क हादसे होते रहते है। जिसमें कई घायल होते हैं तो कई की जान चली जाती है। कुछ लोगों की जान इसलिए चली जाती है, क्योंकि उन्हें तुरंत प्राथमिक चिकित्सा नहीं मिल पाती है।
इसलिए यंग इंडियंस नामक एक संस्था की तरफ से आज सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की भक्ति नगर ट्रैफिक गार्ड के पुलिस कर्मियों को लेकर एक स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर में यंग इंडियंस की तरफ से ट्रैफिक पुलिसकर्मी व सिविक वालंटियर को सीपीआर देने का प्रशिक्षण दिया गया।
पुलिस कर्मियों को शिविर के माध्यम से सड़क हादसे के दौरान घायलों को प्राथमिक उपचार के साथ-साथ सीपीआर देने का प्रशिक्षण दिया गया। किस तरह से सीपीआर देने है और कितनी बार देना है। यह सब बारीकी से पुलिसकर्मियों को बताया गया।
यंग इंडियंस के तरफ से बताया गया कि उन लोगों का चार दिवसीय स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। इसी के तहत आज उन लोगों ने भक्ति नगर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को लेकर स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किए। जिसमें विशेष कर के पुलिस कर्मियों को सीपीआर देने का प्रशिक्षण दिया गया।