10 सूत्री मांगों के समर्थन में पश्चिम बंगाल सिविल डिफेंस वोलेंटियर्स एसोसिएशन ने शुरू किया आंदोलन

सिलीगुड़ी, 18 जनवरी (नि.सं.)।पश्चिम बंगाल सिविल डिफेंस वोलेंटियर्स एसोसिएशन ने आज 10 सूत्री मांगों के समर्थन में सिलीगुड़ी महकमाशासक कार्यालय के सामने आंदोलन शुरू किया।वहीं, मांगे पूरी न होने पर संगठन के सदस्यों ने वोट बहिष्कार की भी धमकी दी है।


इनकी मांगों में हर महीना 30 दिनों तक काम, दुर्घटना के बाद सिविल डिफेंस के परिवार से किसी एक की सरकार नौकरी, सरकारी सुविधा, सिविल डिफेंस सदस्यों का आइडेंटी कार्ड, ड्रेस कोड आदि शामिल है। संगठन का कहना है कि लम्बे समय से वे इस कार्य से जुड़े है। इतना ही नहीं कोरोना काल में भी उन लोगों ने अपना अमूल्य योगदान दिया।

जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन्हें कोविड योद्धा के रूप में सम्मानित किया और फ्री में वैक्सीन देने की भी बात कही है। लेकिन उनका कहना है कि उन्हें वैक्सीन नहीं, दो वक्त की रोटी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से 60 वर्ष की आयु तक काम करने के लिये व्यवस्था करने की मांग की है।वहीं, सिविल डिफेंस वोलेंटियर्स एसोसिएशन के जिला सचिव उज्जवल दास ने बताया कि संगठन के मांगो के समर्थन में इस आन्दोलन को शुरू किया गया है।


उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो संगठन की तरफ से आने वाले दिनों में बृहद आंदोलन किया जाएगा। इतना ही नहीं संगठन के 126 सदस्य और उनके पूरे परिवार आगामी 2021 विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *