सिलीगुड़ी, 26 नवंबर (नि.सं.)। केंद्रीय ट्रेड यूनियन फेडरेशन और केंद्रीय किसान, खेत मजदूरों ने 13 सूत्री मांगों के समर्थन में पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी में विरोध रैली निकाली है। आज उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए एक विरोध रैली निकाली।
यह रैली सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से शुरू हुई और सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड परिक्रमा कर महात्मा गांधी मोंड़ पर आकर संपन्न हुई। रैली के माध्यम से केंद्र सरकार के श्रम कोड को रद्द करने, किसानों की फसलों के लिए लाभकारी मूल्य देने, खेत मजदूरों की मजदूरी में वृद्धि, दैनिक आवश्यकताओं की कीमतों में वृद्धि पर अंकुश लगाने, चाय श्रमिकों के लिए उचित मजदूरी और आवास सहित कई मांगें की गईं। बाद में सिलीगुड़ी महकमा परिषद को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।