30 लाख की धोखाधड़ी का आरोप: नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, हावड़ा पोस्ट ऑफिस के सीनियर सुपरीटेंडेंट आरएमएस गिरफ्तार

सिलीगुड़ी,15अगस्त (नि.सं.)। राज्य में नकौरी दिलाने के नाम पर जो फर्जीबाड़ा चल रहा है। उएक-एक कर इसका खुलासा हो रहा है। उसी क्रम में आज माटीगाड़ा पुलिस ने पोस्ट ऑफिस के डी ग्रुप में नौकरी दिलाने के नाम पर जो ठगबाजी हुई थी। उसका खुलासा करने के साथ ही हावड़ा मेन पोस्ट ऑफिस के उच्च पदस्त अधिकारी को गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी लाई है। आरोपी का नाम सुर्या बाली है।


उल्लेखनीय है कि गत 14/6/22 को पतिरामजोत के रहने वाले अभिषेक प्रसाद नामक एक व्यक्ति ने माटीगाड़ा थाना में सुर्या बाली के खिलाफ नौकरी देने के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में पुलिस को बताया गया था कि सुर्या बाली ने सिलीगुड़ी मेन पोस्ट ऑफिस में ग्रुप डी के 6 पोस्ट पर नौकरी देने के बदले 12 लाख रूपये की डिमांड की थी। नौकरी से पहले आधा और बाद में पूरा रूपये देने की बात थी। लेकिन रूपये देने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिला तो थाने में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज करवाई गई।

जांच में जूटी माटीगाड़ा पुलिस को पता चला कि सुर्या बाली सिलीगुड़ी मेन पोस्ट ऑफिस में वर्ष 30/5/2016 से सुपरेडेंट ऑफ पीएसडी और बाद में ADPS Ro के पद पर 12/10/20 तक सिलीगुड़ी में कार्यरत था। इस दौरान सुर्या बाली ने पोस्ट ऑफिस के ग्रुप डी के 6 पोस्ट पर नौकरी देने की बात बात कही थी। नौकरी देने के बदले उसने 6 बेरोजगारों से12 लाख रूपये करके डिमांड की थी।


पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि सुर्या बाली बड़ी ही शातिर तरीके से यह घोटाला कर रहा था। खुद को बचाने के लिए वह अपने बेटे के बैंक अकाउंट पर रुपए मंगाया था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौकरी देने के नाम पर सूर्या वाली ने करीब 30 लाख रुपए ले चुका है। इसके बाद सूत्रों के माध्यम से पुलिस को चला कि सुर्या बाली वर्तमान समय में हावड़ा के मेन पोस्ट ऑफिस में सीनियर सुपरीटेंडेंट ऑफ आरएमएस वेस्ट बंगाल के पद पर कार्यरत है। वह बैरकपुर में रह रहा था।

इसके बाद बीते कल माटीगाड़ा थाना की पुलिस पोस्ट ऑफिस के उच्च पदस्त अधिकारी सुर्या बाली को बैरकपुर से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आज सुबह सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। पुलिस ने मामले की जांच के लिए आरोपी सुर्या बाली की 7 दिन की रिमांड की मांग की है। पुलिस सुर्या बाली के बेटे अमित की भी तलाश कर रही है। पुलिस ने पूरी कहानी का खुलासा करने के लिए जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *