खोरीबाड़ी, 01 दिसंबर (नि.सं.)। बाइक दुर्घटना ने एक युवक की बीती रात मौत हो गई है। घटना एशियन हाईवे-2 के पानीटंकी संलग्न शिमुलतला इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात युवक बाइक से खोरीबाड़ी से नक्सलबाड़ी जा रहा था, तभी बाइक पानीटंकी के शिमुलतला में बाइक अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गया।
जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। इधर घटना की खबर मिलते ही खोरीबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।