सिलीगुड़ी,10 दिसंबर (नि.सं.)। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों और अत्याचार के विरोध में सिलीगुड़ी ईस्ट बंगाल फैन क्लब ने सिलीगुड़ी में गांधी मूर्ति के पास विरोध प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले के खिलाफ लोगों ने आवाज उठाई है।
विभिन्न जगहों के साथ-साथ सिलीगुड़ी में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है। आज सिलीगुड़ी में ईस्ट बंगाल फैन क्लब के कार्यकर्ता और समर्थक एकजुट होकर विरोध कार्यक्रम किया। इस दौरान ईस्ट बंगाल फैन क्लब के उपाध्यक्ष अनुप बसु समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। ईस्ट बंगाल फैन क्लब के सदस्यों ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं, उसके विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है।