सिलीगुड़ी, 21 जुलाई(नि.सं.)। पंचायत चुनाव में संत्रास के विरोध में आज पूरे राज्य में भाजपा ने आंदोलन शुरू किया है। राज्य के विभिन्न स्थानों के अलावा भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला ने भी माटीगाड़ा बीडीओ कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम किया है। संगठन के अध्यक्ष और माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन के नेतृत्व में उक्त विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हालांकि, आंदोलनकारियों को रोकने के लिए बीडीओ कार्यालय परिसर में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक धारा 144 जारी कर दी गई है। साथ ही विशाल पुलिस वाहिनी भी तैनात किया गया है।आज जब प्रदर्शनकारी बीडीओ कार्यालय में घुसने लगे तो पुलिस से उनकी झड़प हो गयी। बाद में प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर बीडीओ कार्यालय के गेट तक पहुंच गये।
वहां से कुछ लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ को अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला अध्यक्ष आनंदमय बर्मन ने कहा कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने प्रशासन को काम पर लगाकर पंचायत चुनाव जीता है जो निंदनीय है। उन्होंने वोट लूट, छप्पा वोट चोरी में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने की मांग की।