भारतीय टी वॉर्कर्स यूनियन की ओर से बिजली मुनि चाय बागान में गेट मीटिंग का आयोजन

खोरीबाड़ी, 9 अप्रैल (नि.सं.)। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्र भारतीय टी वॉर्कर्स यूनियन की ओर से बिजली मुनि चाय बागान में चाय श्रमिकों को लेकर आज एक गेट मीटिंग का आयोजन किया गया।


गेट मीटिंग में चाय श्रमिकों को हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही भाजपा प्रत्याशी दुर्गा मुर्मू के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया गया। गेट मीटिंग में भाजपा उम्मीदवार दुर्गा मुर्मू के साथ बीटीडब्लूयू फांसीदेवा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार किंडो, स्थानीय कार्यकर्ता व चाय श्रमिक मौजूद थे। उम्मीदवार दुर्गा मुर्मू ने बताया ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने चाय श्रमिकों सहित आमजनों के लिए जनविरोधी कार्य किया है, जबकि भाजपा की केंद्र सरकार ने चाय श्रमिकों के हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।

भाजपा की सरकार गठन पश्चात चाय श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाएगा । चाय बागान के श्रमिक की दैनिक न्यूनतम आय 350 रूपये किये जायेंगे, चाय बागान के श्रमिकों को जमीन का पट्टा आदि दिए जाएंगे। क्षेत्रों में चाय श्रमिकों सहित आमजनों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मुर्मू ने बताया आयोजित गेट मीटिंग में चाय श्रमिकों ने समर्थन करने का आश्वासन दिया। मिल रहे समर्थनों से जीत निश्चित है। पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *