अलीपुरद्वार,11मार्च (नि.सं.)। शामुकतला थाने की पुलिस ब्राउन शुगर के साथ तृणमूल अंचल अध्यक्ष समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान माझीरडाबरी पश्चिम तृणमूल अंचल अध्यक्ष बिष्णु राय और मालदा के कालियाचक निवासी के संजय मंडल के रूप में हुई है।
गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद शामुकतला थाने की पुलिस ने सोमवार रात को माझीरडाबरी इलाके में तृणमूल पार्टी कार्यालय के सामने अभियान चलाया और अभियान के उनके पास से 52 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। शामुकतला थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।