4 ग्राम पंचायतों में विकासमुलक कार्य के लिए 20 करोड़ रुपये का बजट तैयार

राजगंज, 6 जुलाई। गजोलडोबा डेवलपमेंट अथॉरिटी ने गाजोलडोबा के नजदीक 4 ग्राम पंचायतों में विकासमुलक कार्य के लिये 20 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है।


बताया गया है कि आज गाजोलडोबा के हवा महल में गाजोलडोबा डेवलपमेंट अथॉरिटी ने दूसरी बैठक की। बैठक के अंत मे वाइस चेयरमैन खगेश्वर राय ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार गाजोलडोबा डेवलपमेंट अथॉरिटी गठन किया गया है।अथॉरिटी में राजगंज ब्लॉक के मंटादारी, शिकारपुर और मालबाजार ब्लॉक के उदलाबाड़ी, व बागरकोट ग्राम पंचायत इलाका शामिल है।

सभी इलाकों में कुछ विकास कार्यों के लिए पहले चरण में 20 करोड़ का बजट तैयार किया गया है। उक्त चार ग्राम पंचायत इलाकों में पक्की सड़कें, पुल, पेयजल व्यवस्था सहित विभिन्न विकास कार्यों की योजनाएं तैयार कर राज्य सरकार को भेजी जाएंगी।इसके बाद रुपये मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान अथॉरिटी के चेयरमैन जिला शासक अभिषेक तिवारी, डीएलएलआरओ रंजन चक्रवर्ती, मालबाजार के महकमा शासक शांतनु बाला, बीडीओ बिमान चंद्र दास, राजगंज के बीडीओ एनसी शेर्पा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *