कैनल के पानी के दबाव से पुल का एप्रोच रोड ढहा, समस्या में राजगंज के हरिचरणभिटा के निवासी

राजगंज,25 जुलाई (नि.सं.)। तीस्ता सिंचाई कैनल के पानी के दबाव के कारण पुल का एप्रोच रोड ढह गया है। इससे राजगंज के हरिचरणभिटा के निवासियों को आवागमन करने मेें समस्या का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सिंचाई का पानी भी बंद होने से उन्हें समस्या हो रही है। ऐसे में राजगंज ब्लॉक अंतर्गत आमबाड़ी संलग्न पूर्व हरिचरणभिटा समेत आसपास के गांवों के लोगों ने कैनल और एप्रोच रोड की अविलंब मरम्मत की मांग की है।


बताया गया है कि राजगंज के आमबाड़ी के करतोया बैरज से माझियाली ग्राम पंचायत के बदलागछ तक एक लंबी सिंचाई कैनल है। उस कैनल के पानी का उपयोग कई गांवों के लोग खेती के लिए करते हैं। कैनल रोड पर पूर्व हरिचरणभिटा इलाके में हरिया नदी पर एक पक्का पुल है। पूर्व हरिचरणभिटा सहित आसपास इलाके के लोग उस सड़क से आवागमन करते हैं।

मंगलवार को कैनल के पानी के दबाव के कारण पुल का एप्रोच रोड टूट गया है। जिससे निवासियों को आवागमन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सिंचाई जल आपूर्ति भी बंद हो गयी है। इसलिए निवासियों ने कैनल और एप्रोच रोड की तत्काल मरम्मत की मांग की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgiriş