खोरीबाड़ी, 7 अगस्त (नि.सं.)। चार साल के लंबे अंतराल के बाद विदेशी नागरिक खोरीबाड़ी पानीटंकी स्थित भारत-नेपाल सीमा पार कर सकेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के इमीग्रेशन दफ्तर ने कोविड के समय से ही तीसरे देश के नागरिकों की यात्रा पर रोक लगा दी थी।
कोविड के बाद से पर्यटकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं, व्यवसायियों को पर्यटन व्यवसाय और सीमा व्यापार में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। अब प्रतिबंध हटने से सीमा व्यापारी खुश हैं। इस संबंध में पानीटंकी व्यवसायी समिति के अध्यक्ष ने कहा कि कोविड के बाद से व्यवसायियों को नुकसान का सामना करना पड़ा है। विदेशी नागरिक पानीटंकी का नाम भूल गए थे। प्रतिबंध हटने से पुराना गौरव वापस आएगा और सीमा व्यापार में तेज़ी आएगी।
वहीं, पर्यटन व्यवसायी सम्राट सान्याल ने कहा कि यह पर्यटन उद्योग के लिए अच्छी खबर है। एक ही समय में भारत, नेपाल, सिक्किम और भूटान की यात्रा करने वाले विदेशी पर्यटकों को सीमा बंद होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ा था। यह अब कोई समस्या नहीं होगी। परिणामस्वरूप भारत और नेपाल के पर्यटन उद्योग में नया ज्वार आएगा। यह दोनों देशों के लिए अच्छी खबर है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
चार साल के लंबे अंतराल के बाद पानीटंकी स्थित भारत-नेपाल सीमा से विदेशी नागरिकों की यात्रा पर रोक हटी, व्यवसायियों में खुशी
07
Aug
Aug