सिलीगुड़ी, 16 अगस्त (नि.सं.)। बालासन ब्रिज चार दिन के लिए बंद होने जा रहा है। बालासन ब्रिज को पूरी तरह से बंद रखने के लिए पीडब्लूडी की तरफ से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को एक चिट्ठी लिखा गया है।
बताया जा रहा है कि पीडब्लूडी ने 19 से 22 अगस्त तक ब्रिज को बंद रखने का निणर्य किया है।जानकारी मिली है कि बालासन ब्रिज का क्षतिग्रस्त तीन नंबर पिलर का मरम्मत कार्य पूरा हो गया है। इसलिए अब पीडब्लूडी बालासन के ऊपर बने बैली ब्रिज को खोलेगा। बैली ब्रिज को खोलने के लिए ही चार दिनों के लिए ब्रिज को बंद रखने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को पीडब्लूडी ने चिट्ठी लिखा है। सूत्रों के अनुसार, खबर है कि 19 से 22 अगस्त तक बैली ब्रिज को खेलने का काम पीडब्लूडी करेगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष अक्टूबर महीने भारी बारिश के कारण बालासन ब्रिज का तीन नंबर पिलर क्षतिग्रस्त हो गया था। उसके बाद बालासन पर बैली ब्रिज बनाया गया था। इसके बाद पीडब्लूडी की तरफ से तीन नंबर पिलर के पास दो अतिरिक्त पिलर का निर्माण किया जा रहा था। जिसका निर्माण कार्य पूरी हो चुकी है। इधर, बैली ब्रिज के खुलने और बालासन ब्रिज के फिर से पहले की तरह स्वाभाविक रूप में आने की खबर से आम लोगों में खुशी है।