सिलीगुड़ी,23 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुर्ष्कम की घटना सामने आई है। आरोप है कि इस घटना को अंजाम 14 साल के एक नाबालिग ने दिया है। यह घटना शुक्रवार को आशीघर चौकी इलाके की है। इस घटना में आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया गया है कि आरोपी नाबालिग अपनी मां के साथ किराये के मकान में रहता है। हर दिन की तरह बीते शुक्रवार को भी नाबालिग की मां काम पर गयी थी। तब नाबालिग घर पर अकेला था। तभी पड़ोसी की 4 साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी। नाबालिग उसे टीवी देखने की बात कहकर घर में ले गया। इसके बाद बच्ची के साथ कथित तौर पर उसने उसके साथ दुर्ष्कम किया।
बच्ची की चीख सुनकर पड़ोस की एक महिला जैसे ही घर में पहुंची तो वह भाग गया। घटना के बाद बच्ची को बरामद सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया और आशीघर चौकी में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नाबालिग को आज जुवेनाइल कोर्ट भेज दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।