सिलीगुड़ी, 30 नवंबर (नि.सं.)। छात्रा को परेशान करने का आरोप सिलीगुड़ी कॉलेज के एक प्रोफेसर के खिलाफ उठे है। घटना सामने आते ही तृणमूल छात्र परिषद ने कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया और कॉलेज के प्रिंसिपल को एक ज्ञापन भी सौंपा। आरोप है कि अंग्रेजी विभाग का एक प्रोफेसर कॉलेज की एक छात्रा को कई दिनों से परेशान कर रहा था। छात्रा को कई बार व्हाट्सएप पर मैसेज भी किया है। घटना के बाद छात्रा और उसके परिवार ने मामले की जानकारी तृणमूल छात्र परिषद को दी। घटना सामने आते ही तृणमूल छात्र परिषद के सदस्य प्रोफेसर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए है। बाद में उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल सुजीत घोष को एक ज्ञापन सौंपा।
इस संबंध में तृणमूल छात्र परिषद के यूनिट अध्यक्ष ओम चक्रवर्ती ने कहा कि छात्रा ने हमसे शिकायत की है। आज प्रोफेसर के खिलाफ कॉलेज के प्रिंसिपल को एक ज्ञापन सौंपा है।उन्होंने उस प्रोफेसर को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
वहीं, सिलीगुड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल सुजीत घोष ने कहा कि इसकी शिकायत आईसीसी कमिटी से की गयी है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।