फांसीदेवा, 21 नवंबर (नि.सं.)। चावल से लदी दो पिकअप वैन को फांसीदेवा थाने की पुलिस ने जब्त किया है। घटना में शामिल होने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम हजरत मुर्तजा और मोहम्मद आलम हैं। एक रबविटा का रहने वाला है और दूसरा लियूसिपाकडी का रहने वाला है।
पुलिस ने आज फांसीदेवा के लिचुबागान संलग्न इलाके से दो संदिग्ध पिकअप वैन को जब्त किया। दोनों वाहनों में चावल लदा हुआ था, लेकिन उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था।
जिसके तुरंत बाद दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि बरामद चावल राशन का चावल है। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।