सिलीगुड़ी, 22 नवंबर (नि.सं.)।एनजेपी थाना अंतर्गत सिपाहीपाड़ा में एक घर में चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम रोहित कांति, मोहम्मद विपुल और टिंकू भुइयां हैं।
बताया गया है कि बदमाशों ने सिपाहीपाड़ा स्थित उस घर से सिलाई मशीन,पीतल के बर्तन समेत कई सामान चुरा लिये थे। जिसके बाद घटना की शिकायत एनजेपी थाने में दर्ज करायी गयी थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने गुप्त सूत्रों के आधार गुरुवार को भोलामोड़ और जोरपाकुरी इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों आरोपियों को चोरी के आरोप में पहले भी कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है। चोरी करना ही इनका पेशा है। आज आरोपिययों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।