सिलीगुड़ी, 28 नवंबर (नि.सं.)।भक्तिनगर थाने की पुलिस ने चोरी के तीन अलग-अलग मामलों में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गत 24 सितंबर को पीसीएम हाउस में एसी के पाइप और तार चोरी होने की घटना हुई थी। इस मामले में भक्तिनगर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने मोहम्मद छोट्टू और रामप्रसाद मंडल नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार मोहम्मद छोट्टू का घर अशरफ नगर में और रामप्रसाद मंडल का घर सिलीगुड़ी नगर निगम के 44 नंबर वार्ड में है।
दूसरी घटना भक्तिनगर थाना इलाका के इंडस्ट्रियल एस्टेट में 12 नवंबर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। जैसे ही इस घटना की शिकायत मिली, भक्तिनगर थाने की पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को कई सुराग मिले और पापन दास को गिरफ्तार कर लिया गया। पापन दास का घर एनजेपी का निवासी बताया गया है।
वहीं,तीसरी वारदात इंडस्ट्रियल एस्टेट में 26 नवंबर को एक दुकान में चोरी की घटना की जांच के दौरान पुलिस ने फकदईबाड़ी के संजय दास को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन चारों बदमाशों के पास से चोरी हुए समान को बरामद की है।आज सभी आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।