खोरीबाड़ी,25 अगस्त (नि.सं.)। केंद्र और राज्य सरकारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने खोरीबाड़ी में धरना प्रदर्शन किया। आज कांग्रेस की ओर से खोरीबाड़ी में दैनिक आवश्यकताओं की कीमतों में वृद्धि, शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार, गाय की तस्करी, कोयला चोरी, नदियों से रेत और पत्थर चोरी को लेकर केंद्र और राज्य के खिलाफ क्षोभ प्रकट किया गया।
इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष शंकर मालाकार, अमिताभ सरकार, संतोष सिंह, अभिराज सुब्बा, रोहित तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे। इस संबंध में शंकर मालाकार ने कहा कि यह विरोध कार्यक्रम नौ अगस्त से पूरे देश में चल रहा है। राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार और केंद्र में भाजपा सरकार के कारण चारों ओर कई घोटाले हुए हैं। राज्य में तृणमूल नेताओं को बंगाल की संस्कृति से मुक्त करने के लिए हमारा आंदोलन है। आने वाले दिनों में यह आंदोलन और बड़ा होगा।