राजगंज,7 दिसंबर (नि.सं.)। दिसंबर के पहले सप्ताह में सर्दी ने दस्तक दे दी है। सुबह से ही अलग-अलग इलाकों में कोहरा छाया हुआ है। सिलीगुड़ी शहर समेत राजगंज इलाके में ठंड पड़ने लगा है। सुबह के समय कोहरा होने के कारण लॉरी, ट्रक और बाइकें लाइट जलाकर सड़क पर यातायात कर रहे है। ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाकर हाथ सेकते नजर आए।