सिलीगुड़ी, 23 अक्टूबर (नि.सं.)। दिवाली से पहले सिलीगुड़ी में प्लास्टिक के सामान की एक दुकान में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि आज सुबह स्थानीय लोगों ने सिलीगुड़ी के हॉकर्स कार्नर में एक प्लास्टिक के सामान की दुकान से धुंआ निकलते देखा।
इसके बाद आनन-फानन में इसकी जानकारी दुकान मालिक और दमकल विभाग को दी गयी। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने कड़ी मेहनत कर आग बुझाने में सफलता हासिल की। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी पुलिस भी पहुंची। इस अग्निकांड की घटना में दुकान का अधिकांश सामान जल कर राख हो चुका है। हालांकि, किसी वजह से यह आग लगी है। इसका पता नहीं चला पाया है।
माना जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच घटना की खबर मिलने के बाद मेयर गौतम देव ने घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे।