सिलीगुड़ी,24 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी ईस्टर्न बाइपास स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई है, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। बताया गया है कि बुधवार देर रात को सिलीगुड़ी ईस्टर्न बाइपास संलग्ल बनेश्वर मोड़ के पास एक कार्टून गोदाम में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने गोदाम से काला धुआं निकलते देखा। इसके बाद अग्निकांड की घटना के बारे में पता चला। जिसके बाद स्थानीय लोग आग बुझाने के लिये आये।
बाद में आानन-फानन में इसकी जानकारी दमकल विभाग व आशीघर चौकी की पुलिस कोे दी गई। खबर मिलते ही दमकल के एक इंजिन मौके पर पहुंचा। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के अनुसार यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। गोदाम के मालिक ने बताया कि इस अग्निकांड की घटना में एक लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।