राजगंज,28 नवंबर (नि.सं.)। राजगंज के फाटापुकुर में एक ही रात में छह दुकानों में चोरी का प्रयास किया गया। घटना बुधवार देर रात की है।आज जब व्यवसायी फाटापुकुर मोड़ पर अपनी दुकानें खोलने आये तो देखा कि दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की है। बदमाश ताला तोड़कर दुकान में घुसे और नकदी वाली दराज के साथ छेड़छाड़ की है। हालांकि कुछ खास चोरी नहीं हुई।
हालांकि, चोरों ने एक मिठाई की दुकान की ग्रिल तोड़कर सीसीटीवी के हार्ड डिस्क चुरा ली है।साथ ही कैश बॉक्स से कई हजार रुपये नकद भी चोरी हो गये। इसके अलावा चोरों ने कई अन्य दुकानों में भी चोरी का प्रयास किया। मामले की सूचना राजगंज थाने की पुलिस को दी गयी है। शिकायत के आधार पर पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।