फांसीदेवा, 22जनवरी (नि.सं.)। फांसीदेवा में एक व्यक्ति के अपहरण के मामले में फांसीदेवा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहम्मद काशिमुद्दीन है। बताया गया है कि फांसीदेवा निवासी मोहम्मद कासिम का बदमाशों ने अपहरण किया था। घटना के बाद अपहरणकर्ता की पत्नी ने फांसीदेवा थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने बीती देर रात को चोपड़ा ब्लॉक के मदनभिटा गांव से मोहम्मद काशिमुद्दीन को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी ने कुछ अन्य युवकों के साथ लेकर मोहम्मद कासिम को अगवा किया था। इसके बाद अपहरणकर्ता को बरामद किया गया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया। फांसीदेवा पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।