सिलीगुड़ी, 8 फरवरी (नि.सं.)। फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से घर जलकर राख हो गया। घटना आज सुबह देवीडांगा बाजार संलग्न इलाके की है। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के देवीडांगा बाजार संलग्न इलाके में फ़्रांसिस नामक एक व्यक्ति के मकान में सुबह फ्रिज में शार्ट सर्किट के बाद आग लग गई। जो तेजी से पूरे घर में फैलती चली गई। आग की लपटें देखकर घर के सदस्यों ने पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।
जिसके बाद आनन-फानन में दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। बाद में घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक एक घर हर एक सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। घटना से कुछ समय तक इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया