फूलबाड़ी,18 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी 2 ग्राम पंचायत अंतर्गत पूर्व धनतला में चोरों ने खाली घर को निशाना बनाते हुए सोने के आभूषण समेत नकदी लेकर फरार हो गए।
बताया गया है कि शुक्रवार को फूलबाड़ी निवासी पम्पी साहा अपने परिवार के साथ एनजेपी संलग्न इलाके में अपने पिता के घर गई थी। आज सुबह जब वह घर लौती तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है।
जिसके बाद घर में चोरी की घटना की जानकारी हुई। पम्पी साहा ने बताया कि घर से सोने के आभूषण समेत कई हजार रुपये नकद चोरी हो गये। घटना के तुरंत बाद उन्होंने एनजेपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। एनजेपी थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।