फूलबाड़ी ट्रक टर्मिनल के अंदर से मैनेजर का शव बरामद, कर्मचारियों ने मौत की जांच की मांग में किया विरोध प्रदर्शन

राजगंज, 10 नवंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी ट्रक टर्मिनल में मैनेजर का शव बरामद होने से इलाके के सनसनी फैल गयी। आज सुबह टर्मिनल के अंदर से उक्त मैनेजर का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अभिजीत माईती के रूप में हुई है। बताया गया है कि राजगंज के फूलबाड़ी ट्रक टर्मिनल सरकारी होने के बावजूद एक निजी कंपनी को उक्त टर्मिनल सौंपा गया था। इस टर्मिनल में 12 कर्मचारी हैं।


इस टर्मिनल में अभिजीत माईती एक मैनेजर के रूप में काम करता थे। वह इलाके में अपने ससुराल मेें रहते थे। हाल ही में टर्मिनल कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि की मांग में धरना प्रदर्शन भी किया था। श्रमिकों ने कहा कि वेतन वृद्धि की मांग में आंदोलन करने के बाद मालिक ने 9 हजार रूपये वेतन देने का वादा किया था। लेकिन सोमवार को उन्होंने श्रमिकों के लिए 7 हजार रूपये वेतन भेजे। इस लिये सोमवार रात को कोई भी श्रमिक काम पर नहीं गया। मैनेजर टर्मिनल में अकेला ही थे।

इसके बाद आज सुबह मैनेजर को टर्मिनल के अंदर बेहोशी की हालत में देखा गया। बाद में मैनेजर को बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टर्मिनल के कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मालिक के काम के दबाव के कारण उन्होंने आत्महत्या की होगी।उन्होंने मैनेजर के मौत की उचित जांच की मांग की है।


मृतक की पत्नी सुष्मिता माईती ने भी यही आरोप लगाये है। सुष्मिता माईती ने कहा कि घर पास में होने के बावजूद भी वह घर नहीं आ पाते थे। मुझे संदेह है कि मालिक के काम के दबाव के कारण यह घटना हुआ है। मुझे उचित न्याय चाहिए।

मौत की जांच की मांग करते हुए टर्मिनल के कर्मचारी व मृतक के रिश्तेदारों ने शव लेकर पथावरोध किया। करीब एक घंटे तक पथावरोध के बाद न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस ने जाकर स्थिति को संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *