सिलीगुड़ी, 6 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शहर में चल रहे ऑनलाइन जुआ के अड्डे का पर्दाफाश किया है। एसओजी ने सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत फुलेश्वरी बाजार में अभियान चलाकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम राम मंडल,एमडी आलम, मानव दे और परिमल दास है। मौके से एसओजी ने 8 हजार 800 रुपये भी जब्त किया है।
एसओजी के अनुसार,चारों आरोपी मिलकर फुलेश्वरी बाजार के अंदर वन डिजिट लॉटरी चला रहे थे। इससे पहले भी वन डिजिट लॉटरी शहर में चल रहा था,लेकिन डीडी और पुलिस की रेड के कारण यह कारोबार शहर में बंद हो गया था।
बताया जा रहा है कि पूजा के मद्देनजर यह धंधा एक बार फिर शुरू कर दिया गया था। जिसकी भनक लगते ही एसओजी ने अभियान चलाकर चारों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को सिलीगुड़ी थाना को सौंप दिया गया है। जिसके बाद आज सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने चारों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।